Big Boss: मॉडल नेहल चुडासमा बिग बॉस 19 के होस्ट सलमान खान की बातों से हुईं आहत

Big Boss: मॉडल और फिटनेस कोच नेहल चुडासमा ने कहा कि बिग बॉस 19 से बाहर होने के बाद वो काफी दुखी थीं। उन्होंने बताया कि जब शो के होस्ट सलमान खान ने उनकी उपलब्धियों पर सवाल उठाए और उनकी तुलना साथी कंटेस्टेंट तान्या मित्तल से की, तो उन्हें गहरा दुख हुआ।

2018 में मिस यूनिवर्स रह चुकीं नेहल इस हफ्ते शो से बशीर अली के साथ बाहर हुईं। उनके साथ प्रणित मोरे और गौरव खन्ना भी नॉमिनेशन में थे, लेकिन दोनों बच गए। ये सीजन का दूसरा डबल एविक्शन था।

नेहल ने पीटीआई वीडियो से बातचीत में कहा, “मुझे बहुत बुरा लगा क्योंकि मैंने अपने दम पर ये मुकाम हासिल किया है। मैंने देश का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है। जब सलमान सर ने इसे कमतर बताया, तो बहुत दुख हुआ और मेरी तुलना तान्या से करना, जिसने अभी तक कुछ बड़ा नहीं किया है और भी तकलीफ देता है।”

उन्होंने बताया कि उस वक्त उन्होंने खुद को शांत रखने की कोशिश की। उन्होंने कहा, “मैं ऐसी इंसान हूं जो टूटने पर भी खुद को संभालने की कोशिश करती है। जब सलमान सर ने तान्या से उसकी कहानी बताने को कहा और मुझे रोक दिया, तो पहले मुझे अजीब लगा, लेकिन बाद में समझ आया कि वो उसे खुद एक्सपोज करने का मौका दे रहे थे।”

नेहल ने कहा कि उन्हें कुछ कंटेस्टेंट पसंद नहीं हैं। उन्होंने कहा, “मुझे तान्या मित्तल और मालती चाहर बिल्कुल पसंद नहीं हैं। मैंने दोनों को करीब से देखा है और दोनों बहुत नेगेटिव हैं।”

बिग बॉस 19 में नेहल का ये दूसरा एविक्शन था। इससे पहले भी वो घर से बेघर हुईं थीं। लेकिन, सीक्रेट रूम से दोबारा घर में लौटीं। शो में उन पर कई बार फेक ड्रामा करने के आरोप लगे, लेकिन उन्होंने कहा कि वो सिर्फ खुद को सच्चाई से पेश कर रही थीं।

नेहल को उम्मीद है कि बिग बॉस 19 में उनका सफर आगे उनके अभिनय करियर के लिए नए मौके खोलेगा। फिलहाल घर में अमाल मलिक, अशनूर कौर, कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट और नीलम गिरी जैसे प्रतिभागी मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *