Big Boss 19: बिग बॉस 19 के 5 अक्टूबर के वीकेंड का वार एपिसोड में मस्ती, ड्रामा और नए ट्विस्ट का भरपूर डोज़ देखने को मिला। इस बार एपिसोड में सलमान खान ने घरवालों के साथ मजेदार टास्क खेले, वहीं क्रिकेटर दीपक चाहर और ‘बिग बॉस OTT 2’ के विनर एल्विश यादव की एंट्री ने शो में चार चांद लगा दिए।
एपिसोड की शुरुआत सलमान खान के टास्क से हुई, जहां उन्होंने घरवालों से कहा कि वे एक-दूसरे को गाने डेडिकेट करें और रॉकेट लॉन्च करें। इसके बाद एक और गेम खेला गया, जिसमें घरवालों को अपने बारे में कही गई डायलॉग्स पहचाननी थीं। इसी बीच कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच नाराज़गी भी देखने को मिली।
गौरव खन्ना, नीलम गिरी, फरहाना भट्ट और ज़ीशान क़ादरी ने अपने बारे में पीठ पीछे हो रही बातों पर नाराज़गी जताई। वहीं नेहल और बसीर के बीच ज़बरदस्त बहस हुई, जिसमें नेहल ने बसीर को “गद्दार” कह दिया। इसके अलावा कुनिक्का सदानंद ने अशनूर कौर को “चंट” कहकर चौंका दिया, जिससे अशनूर काफी भावुक हो गईं।
इसके बाद क्रिकेटर दीपक चाहर सलमान खान के साथ स्टेज पर नज़र आए, दोनों ने क्रिकेट खेलकर दर्शकों का मनोरंजन किया। वहीं दीपक की बहन मालती चाहर ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली। उन्होंने कहा कि वह आमाल मलिक की ग्रुप के साथ जुड़ेंगी। सलमान ने शो में एक फेक एलिमिनेशन का ड्रामा भी रचा। उन्होंने नीलम गिरी और ज़ीशान क़ादरी के नाम लेकर सबको चौंका दिया, लेकिन आखिर में खुलासा किया कि इस हफ्ते कोई भी बाहर नहीं जाएगा।
इसके बाद एल्विश यादव की वर्चुअल एंट्री हुई। उन्होंने घरवालों से बातचीत की, ‘विष टास्क’ खेला और तान्या मित्तल की “अमीरों वाली” बातों पर मजेदार तंज कसे। एल्विश ने प्रणीत मोरे से उनके अदालत केस पर की गई टिप्पणी को लेकर सवाल भी किए। इस टास्क में घरवालों को उस कंटेस्टेंट को कड़वा जूस पिलाना था, जिसे वे सबसे ज़्यादा नापसंद करते हैं।
Ab aa rahe hai woh jo the khud ek wildcard par jeet gaye logon ka dil aur trophy, 🏆
put your hands together for @ElvishYadav! 🔥#BB19 #BiggBoss19 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/ibbZGHJ6zz— Bigg Boss (@BiggBoss) October 5, 2025
एपिसोड के अंत में प्रणीत, मृदुल और कुनिक्का के बीच तान्या के बयानों पर चर्चा हुई, जबकि बाकी घरवाले मालती चाहर के घर में आने के बाद उनके व्यवहार को गौर से देख रहे थे। कुल मिलाकर, यह एपिसोड मनोरंजन, टकराव और नए रिश्तों की शुरुआत से भरा रहा, जिसने दर्शकों को आखिरी मिनट तक बांधे रखा।