BB 19: बिग बॉस सीजन 19 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, कंटेस्टेंट्स के असली चेहरे सामने आते जा रहे हैं। शो को ऑनएयर हुए अब एक महीना पूरा होने वाला है, नगमा और नटालिया के एविक्शन के बाद घर में अब 15 सदस्य बचे हैं।
नॉमिनेशन टास्क में आया धोखा-
बीते दिन हुए नॉमिनेशन टास्क में अश्नूर ने अपने सबसे करीबी दोस्त अभिषेक बजाज को धोखा देकर तान्या मित्तल और गौरव खन्ना को बचा लिया। इस तरह घर में गेम खेल की राजनीति और रणनीति साफ नजर आई।
कैप्टेंसी टास्क की पूरी कहानी-
अमाल मलिक की कैप्टेंसी खत्म होने के बाद घर में नए कैप्टन के चुनाव के लिए कैप्टेंसी टास्क खेला गया। यह टास्क गार्डन एरिया में कई बॉक्स और सफेद झोले डालने का था। टोटल 7 राउंड खेले गए, जहां हर राउंड में एक कंटेस्टेंट को बाहर करना था।
पहला राउंड: गौरव ने नीलम को
दूसरा राउंड: नेहल ने जीशान को
तीसरा राउंड: फरहाना ने तान्या को
चौथा राउंड: बसीर ने शहबाज को
इस टास्क की झलक कलर्स टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की। वीडियो में देखा गया कि अभिषेक बजाज ने अपने एग्रैसिव साइड को दिखाया और दोस्त आवेज को गेम से बाहर फेंक दिया।
Bigg Boss mein chal rahi hai gharwaalon ki sarkaar, vote karke banaao apne favourite sadasya ko #BBMantri iss baar! 🤩
Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje @ColorsTV par.
{BB, Bigg Boss, BB19, Bigg Boss 19}@iamgauravkhanna @darbar_awez… pic.twitter.com/WwRmsxDbMr
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 18, 2025
फाइनल राउंड और नए कैप्टन की घोषणा-
6th राउंड में अमाल और अभिषेक आमने-सामने आए, जहां नेहल ने अमाल को बाहर कर दिया। इस तरह अभिषेक बजाज घर के नए कैप्टन बन गए। घर में उनकी कैप्टेंसी आने से निश्चित तौर पर नए ड्रामे और टकराव की उम्मीद है।