BB 19: प्रपोजल था सिर्फ ड्रामा? बिग बॉस 19 में आवेज दरबार की पोल खुली

BB 19: बिग बॉस 19 के तीसरे हफ्ते में आते-आते अब घरवालों के असली चेहरे सामने आने लगे हैं। अब तक शांत खेल रहे कंटेस्टेंट्स भी धीरे-धीरे खुलकर सामने आ रहे हैं। इन्हीं में से एक नाम है आवेज दरबार का, जिन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर के साथ शो में एंट्री ली थी।

पिछले हफ्ते एलिमिनेशन में नाम आने के बाद आवेज ने नेशनल टीवी पर नगमा को घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था, लेकिन अब घर के ही एक कंटेस्टेंट्स ने बड़ा खुलासा करते हुए दावा किया है कि यह सब महज एक ड्रामा है और आवेज नगमा को धोखा दे रहे हैं।

कंटेस्टेंट ने लगाई आवेज पर बेवफाई की मुहर
कैप्टेंसी टास्क के दौरान आवेज और बसीर अली के बीच जमकर कहासुनी हुई। जब आवेज ने अपने दोस्त का फेवर किया तो बसीर भड़क गए और उन्हें “जोरू का गुलाम” तक कह डाला। जवाब में आवेज ने भी बसीर को ताना मारते हुए बाहर की बातें छेड़ दीं। इसी दौरान बसीर ने पलटवार करते हुए धमकी दी कि वह आवेज की असलियत सबके सामने लाकर रहेंगे।

अमाल मलिक का भी खुलासा
इसके बाद बसीर और अमाल मलिक के बीच हुई बातचीत में एक और चौंकाने वाला दावा सामने आया। अमाल ने कहा कि आवेज बाहर कई लड़कियों को मैसेज करते हैं और नगमा के साथ रहते हुए भी फ्लर्ट करते हैं। इस बात से बसीर भी हैरान रह गए। अमाल ने यहां तक कहा कि दोनों का रिश्ता 9 साल पुराना है, फिर भी आवेज सोशल मीडिया पर दूसरी लड़कियों को मैसेज भेजते हैं।

रिश्ते पर उठे सवाल
नगमा और आवेज लंबे समय से साथ में कंटेंट क्रिएशन करते रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जोड़ी काफी लोकप्रिय रही है। हालांकि, बीते दिनों दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी चर्चा में आई थीं। अब बिग बॉस के घर के अंदर उठे इन आरोपों के बाद उनके रिश्ते पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *