Baaghi Bechare: बॉलीवुड फिल्म ‘स्त्री 2’ के अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने अपनी नई फिल्म ‘बागी बेचारे’ की शूटिंग शुरू कर दी, इस फिल्म का निर्देशन सुमित पुरोहित ने किया है।
इसमें ‘स्कैम 1992’ के स्टार प्रतीक गांधी और ‘पंचायत’ फेम फैजल खान भी हैं।
बनर्जी ने आज अपने 40वें जन्मदिन पर “बागी बेचारे” की शूटिंग शुरू की। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने जन्मदिन पर इससे बेहतर तोहफा नहीं मांग सकता था कि मुझे ‘बागी बेचारे’ की शूटिंग शुरू करने का मौका मिले।”
अभिनेता ने एक बयान में कहा, “हमारे निर्देशक सुमित के निर्देशन में प्रतीक और फैजल जैसी अविश्वसनीय प्रतिभाओं के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।”
“स्टोलन”, “महासंगम” और “राणा नायडू” का दूसरा सीजन बनर्जी की आने वाली फिल्मों में शामिल है।