Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर एक्शन पैक्ड फिल्म ‘बागी 4’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। इसमें अंधाधुंध खूनखराबा और वॉयलेंस देखने को मिल रहा है। ट्रेलर कहीं न कहीं आपको ‘एनिमल’ और ‘मार्को’ जैसी फिल्मों की भी याद दिला रहा है।
फिल्मी डायलॉग्स और खूनखराबा
ट्रेलर की शुरुआत इस वॉइस ओवर से होती है, इसके बाद एंट्री होती है संजय दत्त की जो खून से लथपथ सफेद रंग के कोट-पैंट में नजर आते हैं। 3 मिनट 41 सेकंड के इस ट्रेलर में कुछ एक फिल्मी डायलॉग्स के साथ जबरदस्त एक्शन और खूनखराबा देखने को मिल रहा है।
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के अलावा ट्रेलर में फिल्म की बाकी कास्ट भी नजर आई है। इसमें सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े, हरनाज कौर संधू और सौरभ सचदेवा जैसे सितारे भी नजर आते हैं। ट्रेलर में कुछ एक सीन में टाइगर श्रॉफ नेवी ऑफिसर के किरदार में भी दिखे हैं। ‘बागी 4’ में संजय दत्त एक खतरनाक विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो अंधाधुंध खूनखराबा कर रहा है।
ट्रेलर में दिखता है कि फिल्म का हर किरदार एक्शन कर रहा है। सोनम बाजवा और हरनाज संधू भी एक्शन करते नजर आ रहे हैं। इस ट्रेलर को लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ नेटिजंस इसे मास एंटरटेनर बता रहे हैं, तो कुछ ट्रेलर में हद से अधिक खूनखराबे की आलोचना कर रहे हैं।
एक यूजर ने ‘बागी 4’ के ट्रेलर को भयावह, भावुक और खतरनाक बताया है। टाइगर अपने सबसे खतरनाक अंदाज में वापस आए हैं। एक फैन ने लिखा, ‘मैं रॉनी की भावुक कहानी जानने का इंतजार कर रहा हूं। जिसका पता पांच सितंबर को चलेगा।’ एक प्रशंसक ने श्रेयस तलपड़े की तारीफ करते हुए इसे ब्लॉकबस्टर ऑफ द ईयर बताया है। तो वहीं कई लोगों ने सौरभ सचदेवा की भी तारीफ की है और ट्रेलर को जबरदस्त बताया है।
‘बागी 4’ आगामी 5 सितंबर को ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस दिन बॉक्स ऑफिस विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ भी दस्तक दे रही है। ऐसे में ‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ के बीच बॉक्स ऑफिस पर क्लैश देखने को भी मिल सकती है।