Avatar Fire and Ash Trailer: अवतार की जादुई दुनिया का ट्रेलर रिलीज, कब होगी रिलीज

Avatar Fire and Ash Trailer:  ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसके साथ ही इस बार कहानी  सुली परिवार अपने बड़े बेटे नेतेयाम की मौत का गम झेल रहा है। परिवार के इस दर्द के बीच पेंडोरा पर एक नई चुनौती खड़ी होती है—ऐश पीपल नाम की नई नावी जनजाति। इस जनजाति की अगुवाई वरांग कर रही हैं, जिसका किरदार ऊना चैपलिन निभा रही हैं। ये समूह बेहद आक्रामक है और पेंडोरा पर एक नई तरह का तनाव पैदा करता है।

फिल्म का निर्देशन और लेखन जेम्स कैमरून ने रिक जाफा और अमांडा सिल्वर के साथ मिलकर किया है। इसमें जोश फ्रीडमैन और शेन सालर्नो ने भी कहानी को आकार दिया है। दर्शकों को एक बार फिर जेक सुली और नेयतिरी की जोड़ी देखने को मिलेगी, जिनकी भूमिकाओं में सैम वर्थिंगटन और जोई सलदाना हैं। इस बार सिर्फ विजुअल्स ही नहीं, बल्कि भावनाएं भी ज्यादा तीव्र होंगी। नेतेयाम की मौत से टूटा हुआ सुली परिवार और पेंडोरा पर बढ़ता तनाव- यही फिल्म की थीम बताई जा रही है।
फिल्म में पुराने चेहरे तो हैं ही, साथ ही कुछ नए किरदार भी कहानी में गहराई जोड़ते दिखेंगे। इसमें सिगॉर्नी वीवर, स्टीफन लैंग, क्लिफ कर्टिस, जोएल डेविड मूर, एडि फाल्को, डेविड थियोलिस, जेमेन क्लेमेंट, जियोवानी रिबिसी, ब्रिटेन डाल्टन, जैमी फ्लैटर्स, ट्रिनिटी जो-ली ब्लिस, जैक चैम्पियन और यहां तक कि केट विंसलेट तक नजर आने वाली हैं।

 

20वीं सेंचुरी स्टूडियोज फिल्म की रिलीज से पहले 3 अक्टूबर को ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ को एक हफ्ते के लिए 3D में दोबारा सिनेमाघरों में ला रही है। वहीं कैमरून ने चौथे और पांचवें पार्ट की भी तैयारी कर ली है। अवतार 4 साल 2029 और अवतार 5 साल 2031 में रिलीज़ किए जाने का लक्ष्य है। अवतार: फायर एंड ऐश 19 दिसंबर को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *