Ashish Chanchlani: यूट्यूबर और कॉमेडियन आशीष चंचलानी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें उन्होंने एली अवराम को गोद में उठाया है और एली अवराम ने अपने हाथ में फूल लिया है। यह फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, आशीष चंचलानी ने कैप्शन में लिखा है ‘फाइनली’। जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
Finally❤️✨ pic.twitter.com/nXcQIHAfLI
— Ashish Chanchlani (@ashchanchlani) July 12, 2025