Ashish Chanchlani: कॉमेडियन आशीष चंचलानी और एली अवराम की फोटो वायरल, क्या कर रहे डेट..

Ashish Chanchlani: यूट्यूबर और कॉमेडियन आशीष चंचलानी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें उन्होंने एली अवराम को गोद में उठाया है और एली अवराम ने अपने हाथ में फूल लिया है। यह फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, आशीष चंचलानी ने कैप्शन में लिखा है ‘फाइनली’। जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

क्या आशीष ने किया रिश्ते का एलान?
आशीष चंचलानी की पोस्ट से ऐसा लगता है कि दोनों ने आखिरकार सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है और दिल को छू लेने वाले अंदाज में अपने रिश्ते को आधिकारिक बना दिया है। हालांकि आशीष ने इस बात का जिक्र नहीं किया है कि वह एली के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म कर रहे हैं। कहा यह भी जा सकता है कि यह किसी फिल्म या song की फोटो हो, जिसमे दोनों एक साथ काम करने वाले हों। बहरहाल उनकी इन तस्वीरों पर यूजर्स ने बधाई देनी शुरू कर दी है।

यूजर्स ने लगाए कयास
आशीष चंचलानी की पोस्ट पर कई सेलेब्स ने रिएक्शन दिया है, अभिनेता नील नितन मुकेश ने पोस्ट पर दिल वाला इमोजी कमेंट किया है। करिश्मा शर्मा ने लिखा है ‘हे भगवान, शुभकामनाएं।’ एक यूजर ने लिखा है ‘कमबैक से पहले कमबैक कर दिया भाई ने।’ एक और यूजर ने लिखा है ‘बिजली का बिल अब दो लोगों के साथ बंटेगा।

 

एली अवराम और आशीष चंचलानी का काम
बता दें कि हाल ही में एली अवराम फिल्म ‘बी हैप्पी’ में नजर आई थीं, इससे पहले वह 2023 में ‘गणपथ’ और 2022 में ‘गुडबाय’ में नजर आई थीं। वही आशीष चंचलानी की बात करे तो वह यूट्यूबर, अभिनेता और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *