Aparshakti Khurana: अभिनेता अपारशक्ति खुराना अब तमिल सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं। वे अपनी पहली हाई-कॉन्सेप्ट क्राइम थ्रिलर तमिल फिल्म ‘रूट- रनिंग आउट ऑफ टाइम’ में नजर आएंगे।
फिल्म ‘स्त्री’ और ‘जुबली’ सीरीज में अभिनय के लिए मशहूर खुराना तमिल फिल्म में अभिनेता गौतम कार्तिक के साथ नजर आएंगे।
फिल्म “रूट – रनिंग आउट ऑफ टाइम” की शूटिंग फिलहाल चेन्नई में चल रही है। इसका निर्देशन सूर्यप्रताप एस. कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण वेरस प्रोडक्शंस द्वारा किया जा रहा है।
फिल्म के निर्माताओं के अनुसार, ये फिल्म एक नई कोशिश है जिसमें भावनात्मक गहराई को साइंस फिक्शन और क्राइम थ्रिलर की कहानी के साथ जोड़ा गया है।
अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने कहा, “मैं तमिल सिनेमा में फिल्म “रूट – रनिंग आउट ऑफ टाइम” से डेब्यू करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। ये एक चुनौतीपूर्ण और अनोखी स्क्रिप्ट है और मैं इस नए क्षेत्र को एक्सप्लोर करने के लिए बहुत रोमांचित हूं। इतनी प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करने और एक नए दर्शक वर्ग से जुड़ने का मौका मिलना मेरे लिए एक खास अनुभव होगा।”
अपारशक्ति खुराना अगली बार नवजोत गुलाटी की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म “बदतमीज गिल” में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ वाणी कपूर और परेश रावल भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।