Amitabh Bachchan: 82 साल के हुए बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 82 साल के हो गए, आइकन एक्टर अमिताभ बच्चन अपने पांच दशक से ज्यादा के करियर में 200 से ऊपर फिल्मों में काम कर चुके हैं। भारतीय सिनेमा पर उनकी छाप अमिट है।

लोग उन्हें प्यार से ‘बॉलीवुड का शहंशाह’ कहते हैं। ‘शोले’, ‘जंजीर’, ‘आनंद’, ‘दीवार’, ‘कभी-कभी’, ‘अमर अकबर एंथनी’ और कई क्लासिक फिल्मों में उनकी एक्टिंग बेमिसाल रही है।

अमिताभ बच्चन ने 1969 में फिल्म “सात हिंदुस्तानी” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनके खाते में कई अवॉर्ड हैं, इनमें छह नेशनल फिल्म अवॉर्ड और 16 फिल्मफेयर अवॉर्ड शामिल हैं। भारत सरकार ने उन्हें 1984 में ‘पद्म श्री’, 2001 में ‘पद्म भूषण’ और 2015 में ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित किया। कला में योगदान के लिए उन्हें 2018 में सिनेमा के फील्ड में भारत के हाईयेस्ट ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ से नवाजा गया।

एक्टिंग के अलावा, अमिताभ बच्चन ने प्लेबैक सिंगर, फिल्म प्रोड्यूसर और टेलीविजन प्रेजेंटर का भी काम किया है। वे लोकप्रिय गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 15 सीजन के होस्ट रहे हैं।

अमिताभ बच्चन को हाल में नाग अश्विन की ‘कल्कि 2898 एडी’ में ‘अश्वत्थामा’ के रोल में देखा गया। उन्होंने इस फिल्म से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *