Akshay Kumar: अभिनेता अक्षय कुमार और सैफ अली खान स्टारर फिल्म “हैवान” की शूटिंग पूरी हो चुकी है। निर्माता ने ये जानकारी दी। ‘हेरा फेरी’, ‘हलचल’, ‘भूल भुलैया’ और ‘हंगामा’ जैसी हिट कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले
मशहूर फिल्ममेकर प्रियदर्शन ने इसका निर्देशन किया है। इस फिल्म में अभिनेत्री सैयामी खेर भी हैं। मेकर्स ने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये अनाउंसमेंट शेयर की। पोस्ट में एक्टर्स की तस्वीरों की एक सीरीज थी।
इसमें एक क्लैपरबोर्ड भी था जिस पर “इट्स अ रैप हैवान” लिखा था। अक्षय और सैफ ने ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘ये दिल्लगी’, ‘आरजू’, ‘तू चोर मैं सिपाही’ और ‘कीमत’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है।
उन्हें आखिरी बार 2008 की एक्शन फिल्म “टशन” में साथ देखा गया था, जिसमें करीना कपूर खान और अनिल कपूर भी थे।
अक्षय कुमार प्रियदर्शन के साथ दो और फिल्मों पर काम कर रहे हैं – हॉरर कॉमेडी ‘भूत बंगला’ और ‘हेरा फेरी’ का बहुप्रतीक्षित तीसरा पार्ट। सैफ अली खान को हाल ही में नेटफ्लिक्स की ‘ज्वेल थीफ’ और ‘देवरा: पार्ट 1’ और ‘आदिपुरुष’ जैसी फिल्मों में देखा गया।