Ajay Devgn: एक्टर-कपल अजय देवगन और काजोल की फिल्म ‘इश्क’ के 28 साल पूरे

Ajay Devgn: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने अपनी फिल्म “इश्क” के 28 साल पूरे होने का जश्न मनाया। इसमें उन्होंने अपनी पत्नी और एक्टर काजोल के साथ काम किया था।

अजय ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें तीन स्लाइड थीं। पहली तस्वीर में फिल्म का एक स्टिल था जिसमें दोनों एक्टर थे और उस पर “इश्क हुआ” लिखा था। अगली स्लाइड में एक्टर्स की शादी की तस्वीर थी जिस पर “कैसे हुआ” लिखा था। आखिरी स्लाइड में एक्टर्स और उनके बच्चों, न्यासा देवगन और युग देवगन के साथ एक फैमिली तस्वीर थी।

कैप्शन में लिखा था, “जैसा हुआ अच्छा ही हुआ है… #28YearsOfIshq।”

इस फिल्म में आमिर खान और जूही चावला भी थे और ये 28 नवंबर, 1997 को रिलीज हुई थी। इंद्र कुमार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म बिजनेसमैन रंजीत और हरबंसलाल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने बच्चों, अजय (अजय) और मधु (जूही) की शादी एक-दूसरे से करवाना चाहते हैं।

हालांकि, चीजें तब बदल जाती हैं जब मधु को राजा (आमिर) से प्यार हो जाता है, जो एक मैकेनिक है, जबकि अजय को काजल (काजोल) से प्यार हो जाता है, जो एक गरीब महिला है।

ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और 1997 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी थी। इसमें जॉनी लीवर और टीकू तलसानिया ने भी अहम रोल में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *