Ab Hoga Hisaab: पंजाब में रची-बनी बदले की कहानी पर आधारित ड्रामा सीरीज का नाम है ‘अब होगा हिसाब’। इस सीरीज में संजय कपूर, शाहीर शेख और मौनी रॉय मुख्य भूमिका में हैं। यह अमेजन एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध है। लालच और नैतिक ऋण की एक दमदार कहानी, जहां अतीत के पापों का हिसाब चुकाना पड़ता है।