Aashiqui 3: कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की फिल्म ‘आशिकी 3’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के बारे में सारी जानकारी दे दी गई है, लेकिन एक सबसे जरूरी चीज नहीं बताई गई, वो है फिल्म का टाइटल। आखिर क्यों इस फिल्म के टाइटल को लेकर असमंजस है, आइये जानते हैं।
बॉलीवुड की जो बड़ी फ्रेंचाइज रही हैं उनमें से आशिकी फिल्म का नाम ऐसा है जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है। इस फिल्म ने फैंस का खूब एंटरटेनमेंट किया था और प्यार की एक नई परिभाषा दर्शकों तक पहुंचाई थी। ये 90s के दशक में आई एक ऐसी फिल्म थी जिसे देख रोमांटिक फिल्मों का चलन ही बदल गया। जिसे देख लोगों ने प्यार करना सीखा। आशिकी फिल्म की रिलीज के 23 साल बाद एकदम नए अंदाज में आशिकी 2 फिल्म रिलीज की गई। फिल्म चल पड़ी और ट्रेंड भी सेट कर गई। अब आशिकी 2 की रिलीज के 12 साल बाद आशिकी 3 आ रही है।
दरअसल पहले ये फिल्म टी सीरीज के भूषण कुमार और मुकेश भट्ट साथ में मिलकर बना रहे थे। आशिकी के पहले 2 पार्ट्स को मुकेश भट्ट ने ही प्रोड्यूस किया था। लेकिन बाद मे भूषण ने तीसरा पार्ट अकेले प्रोड्यूस करने का ऐलान कर दिया। लेकिन फिल्म का टाइटल क्योंकि अभी मुकेश के ही पास है इसलिए आशिक फिल्म टाइटल के रूप में नहीं हो सकता है। ऐसे में कोर्ट ने भी ये आदेश दिया है कि टी-सीरीज आशिकी टाइटल का इस्तेमाल नहीं कर सकती है।
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर की जिसमें वह अभिनेत्री श्रीलीला के साथ आशिकी करते नजर आ रहे हैं। कार्तिक इस क्लिप में बढ़े हुए बाल और दाढ़ी के साथ आशिकाना अंदाज में दिख रहे हैं। बता दें कि श्रीलीला इससे पहले अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ के आइटम सॉन्ग ‘किसिक’ में नजर आई थीं।
एक मिनट की क्लिप की शुरुआत दर्शकों के शोर और कार्तिक आर्यन के स्टेज पर गिटार लिए गाना गाते हुए होती है। कार्तिक ‘तू मेरी जिंदगी है’ सॉन्ग गाते हुए दिखते हैं। इसके बाद वह श्रीलीला के साथ बाइक पर एक रोमांटिक राइड पर नजर आते हैं। एक सीन में श्रीलीला कार्तिक का माथा चूमते हुए दिखीं। इसके आखिरी सीन में दोनों वैन के ऊपर बैठे रोमांस करते हुए नजर आए हैं।
अब देखना ये है कि इस फिल्म का टाइटल ‘आशिकी 3’ होगी या फिर कुछ और। फिल्म की बात करें तो कार्तिक आर्यन की ये फिल्म सनेमाघरों में दिवाली 2025 के मौके पर रिलीज होगी इस दिन ही आयुष्मान खुराना की फिल्म थामा भी रिलीज होने जा रही है। मतलब कि इस बार दिवाली के मौके पर आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन का क्लैश दिखने वाला है। इससे पहले दोनों कलाकारों का बॉक्स ऑफिस पर कभी आमना-सामना नहीं हुआ है। ये पहला मौका होगा जब दोनों राइजिंग सुपरस्टार की फिल्में आपस में टकराएंगी।