Vande Bharat: भारतीय रेलवे जम्मू कश्मीर में यात्रा को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए कटरा श्रीनगर मार्ग के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई वंदे भारत ट्रेन का अनावरण नई दिल्ली में किया गया।
ये ट्रेन इलाके की भीषण सर्दियों की परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार की गई है, साथ ही विश्व स्तरीय यात्रा अनुभव भी प्रदान करती है।
आम वंदे भारत ट्रेनों की सुविधाओं के साथ ही इस खास ट्रेन में कई बदलाव भी किए गए हैं। नई दिल्ली के शकूरबस्ती कोचिंग डिपो में तैनात इस ट्रेन में यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए
जलवायु से संबंधित कई फीचर्स जोड़े गए है।
उत्तर रेलवे सीआरपीओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने इसकी विशेषताओं के बारे में बताते हुए कहा कि कटरा श्रीनगर रूट के लिए तैयार की गई इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में पहले से देश के विभिन्न रेल मार्गों पर चल रहीं 136 वंदे भारत ट्रेनों की तुलना में अतिरिक्त सुविधाएं और विशेषताएं हैं।
उन्होंने बताया कि इस वंदे भारत ट्रेन में एडवांस हीटिंग सिस्टम है, जो माइनस जीरो तापमान में भी इसमें मौजूद पानी की टंकी और बायो-टॉयलेट टैंक को जमने से रोकने की क्षमता रखता है। इसके अलावा ये वैक्यूम सिस्टम के साथ ही गर्म हवा देने का भी काम करता है। इसके साथ ही ये सुनिश्चित भी करता है कि सब जीरो या माइनस तापमान में भी एयर-ब्रेक सिस्टम बेहतर तरीके से काम करे और ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक न लगे।