Valentine’s Day: वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले दिल्ली के गाजीपुर थोक बाजार में हलचल है। यहां के फूल विक्रेता अपनी उम्मीदों की मिली-जुली तस्वीर पेश कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि बेहतर उत्पादन से इस साल फूलों का दाम अच्छा रहेगा, तो कुछ को लगता है कि बिक्री कम हो सकती है।
फूल व्यापारी तेज सिंह प्रधान ने कहा कि “इस बार मौसम ठीक है पिछली बार बारिश हो गई थी, वैलेंटाइन खराब हो गया था, लेकिन इस बार बारिश कि कोई संभावना है नहीं और मौसम अभी खुला हुआ है शायद इस बार ठीक रहे मौसम, तो रेट भी ठीक मिलेंगे और प्रोडक्शन भी काफी है, इस टाइम पर तो क्वालिटी भी अच्छी आ रही है रेट भी ठीक मिल रहे हैं।”
“वैलेंटाइन डे के लिए हम सबने तैयारी तो बहुत करी थी, माल कुछ एक्स्ट्रा भी मंगवाया था पर इस बार पहली बार ऐसा लग रहा है कि वैलेंटाइन में डिमांड कम है फ्लावर की और जब कि वैलेंटाइन के साथ- साथ मैरिज डे भी है, मैरिज डे में भी फ्लावर कि डिमांड ज्यादा रहती है लेकिन इस साल में पहली बार देख रहा हूं कि डिमांड कम है।”
वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। जहां कपल्स इसे सेलिब्रेट करते हैं, वहीं, परिवार और दोस्तों के बीच भी ये प्यार जताने का एक मौका है। ग्राहकों का कहना है कि “वैलेंटाइन जो होता है सबको पाता है प्यार के लिए होता है पर वो सब खाली लड़का-लड़की जो आजकल का ट्रेंड है उन्होंने बना रखा है पर मेरा मन्ना है ये हर किसी के लिए होना चाहिए, मैं अपने कान्हा जी के लिए लेने आई हूं।”
गाजीपुर बाजार में फूल व्यापारियों को उम्मीद है कि प्यार का प्रतीक माने जाने वाले लाल गुलाब की मांग वैलेंटाइन डे पर जरूर बढ़ेगी।