Swati Maliwal: गुंडे के दबाव में आ गई है आम आदमी पार्टी- स्वाति मालीवाल

Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी एक गुंडे के दबाव में आकर उनके चरित्र पर सवाल उठा रही है, दरअसल स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार पर उनके साथ सीएम आवास में मारपीट समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं, हालांकि पार्टी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया।

इसको लेकर पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर नाराजगी जाहिर की, मालीवाल ने कहा कि पार्टी ने दो दिन पहले बिभव की तरफ से उनके साथ ‘मारपीट’ किए जाने को स्वीकार कर लिया था, लेकिन अब इस मामले पर ‘यूटर्न’ ले लिया है।

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल को फंसाने के लिए बीजेपी ने मारपीट के मामले की साजिश रची है, उन्होंने कहा कि इस ‘साजिश’ का चेहरा स्वाति मालीवाल हैं और बिभव पर उनकी तरफ से लगाए गए आरोप ‘निराधार’ हैं।

मालीवाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को बीजेपी का एजेंट बता दिया। दो दिन पहले पार्टी ने सब सच कबूल लिया था और आज यू-टर्न ले लिया।’ एएपी सांसद संजय सिंह ने कहा था कि मालीवाल के साथ हुई घटना घोर निंदनीय है, उन्होंने दावा किया था कि बिभव ने मालीवाल के साथ ‘दुर्व्यवहार’ किया है।

मालीवाल ने बिभव का नाम लिए बिना कहा कि यह गुंडा पार्टी को धमका रहा है कि मैं गिरफ्तार हुआ तो सारे राज खोलूंगा, इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है।” दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास पर मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में बिभव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

उन्होंने कहा कि आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए। कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूं, अपने लिए भी लड़ूंगी। जमकर चरित्र हनन करो, वक्त आने पर सब सच सामने आएगा!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *