Supreme Court: बिहार में कई पुल ढहने के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर बिहार सरकार को स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने और नतीजे के आधार पर ऐसे पुलों की पहचान करने के लिए एक्सपर्ट कमिटी बनाने का निर्देश देने की मांग की गई है।

बिहार के सीवान, सारण, मधुबनी, अररिया, पूर्वी चंपारण और किशनगंज जिलों में पिछले कुछ दिनों में पुल गिरने के 10 मामले सामने आए हैं। कई लोगों का कहना है कि भारी बारिश की वजह से ये हादसे हुए हैं।

एडवोकेट और पेटिशनर ब्रजेश सिंह की दायर जनहित याचिका में राज्य में पुलों की सुरक्षा के बारे में चिंता जताई गई है। यहां मानसून में बाढ़ और भारी बारिश होती है।

याचिका में हाई लेवल एक्सपर्ट पैनल गठित करने के अलावा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मापदंडों के मुताबिक पुलों की रियल टाइम निगरानी की भी मांग की गई है।

जनहित याचिका में कहा गया है कि राज्य में कुल 68,800 वर्ग किलोमीटर इलाका बाढ़ प्रभावित है, ये राज्य के कुल क्षेत्रफल का 73.06 फीसदी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *