Supreme Court: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रहे वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, सुप्रीम कोर्ट ने पराली जलाने के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई न करने को लेकर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) को कड़ी फटकार लगाई है, आयोग की खिंचाई करते हुए कहा कि आयोग को और अधिक सक्रिय होने की जरूरत है।
जस्टिस आभा एस ओका और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने कहा कि वायु गुणवत्ता पैनल को और ज्यादा सक्रिय होने की जरूरत है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये सुनिश्चित करने के प्रयासों की जरूरत है कि जमीनी स्तर पर पराली जलाने वाले वैकल्पिक उपकरणों का उपयोग किया जाए।