Sheesh Mahal: दिल्ली बीजेपी ने मुख्यमंत्री आवास के दौरे को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा, बीजेपी के नेता परवेश वर्मा ने कहा कि पिछले 11 सालों में एएपी ने दिल्ली के एक भी आदमी को ‘शीशमहल’ में नहीं घुसने दिया।
बीजेपी का ये बयान तब सामने आया है जब जब एएपी सांसद संजय सिंह ने मीडिया को अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास के दौरे के लिए आमंत्रित किया।
जब अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री थे तभी से बीजेपी उनके आवास को शीशमहल कहती है। बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि “पिछले 11 साल में तो संजय सिंह जी ने, आतिशी जी ने हमारे पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के एक भी आदमी को ‘शीशमहल’ में नहीं घुसने दिया। ये आप वाले अपना आपा खो चुके हैं। ये जो जमानत पे बाहर आए हैं, आज इनको पता लगा है कि इनकी जमानत जब्त हो रही है, तो ये ऐसी हरकतें कर रहे हैं।
इसके साथ ही कहा कि ‘शीशमहल’ हम सभी जानते हैं कि जो उसका टाइमिंग था बनने का, जब पूरे देश में लॉक डाउन था तो वो उस समय बन रहा था, ये वो व्यक्ति बना रहा था, जिसने कहा था कि मैं कोई गाड़ी नहीं लूंगा, बंगला नहीं लूंगा। उसने 100 करोड़ से ज्यादा अपने शीशमहल में लगाया।”