Parvesh Verma: रेखा गुप्ता सरकार में मंत्री बने प्रवेश वर्मा का सियासी सफर

Parvesh Verma: दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को रेखा गुप्ता सरकार में मंत्री बनाया गया है, उन्होंने नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल को हरा कर विधानसभा चुनाव का सबसे बड़ा उलटफेर किया था। पूर्व सांसद ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री को उनके गढ़ में चार हजार नवासी वोटों से हराया, शपथ लेने के बाद प्रवेश वर्मा ने 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी सरकार की वापसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करिश्मा बताया।

उन्होंने कहा कि “मैं समझता हूं कि दिल्ली के प्रति हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। दिल्ली की जनता ने हमें इतना प्यार दिया, आशीर्वाद दिया। मैं आज खास तौर पर हमारे प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी का जिनके विकास के ऊपर में दिल्ली के लोगों ने विश्वास जताया और दिल्ली के लोगों को विश्वास है कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम दिल्ली को दुनिया की सबसे सुंदर राजधानी बनाने में सफल होंगे।”

नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद प्रवेश वर्मा को मुख्यमंत्री पद के मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा था, नई दिल्ली सीट पर एएपी और बीजेपी- दोनों पार्टी के उम्मीदवारों ने एक-दूसरे पर वोट देने के लिए लोगों को पैसे देने के आरोप लगाए।

कड़े मुकाबले का आसार देखते हुए एएपी ने इस सीट पर भारी संख्या में कार्यकर्ता और संसाधन का इस्तेमाल किया। पार्टी ने प्रवेश वर्मा पर लोगों को पैसे और दूसरे सामान देने के आरोप लगाए। मैनेजमेंट से स्नातक प्रवेश वर्मा ने सरेआम खुद को अरविंद केजरीवाल का प्रतिद्वंदी बताया था, उलटफेर भरी उनकी जीत केजरीवाल के ही समान थी, जिन्होंने 2013 में दो बार कांग्रेस की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित को हराया था।

दिल्ली में सात नवंबर, 1977 को जन्मे प्रवेश वर्मा का बचपन से ही सियासत की ओर झुकाव था। वे 1991 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में बाल स्वयंसेवक के रूप में शामिल हुए। बाद में वे बीजेपी युवा मोर्चा में शामिल हो गए। वे मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य और फिर बीजेपी की दिल्ली इकाई के महासचिव बने, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में वे महरौली सीट से विधायक चुने गए। साल 2014 और फिर 2019 में वे पश्चिम दिल्ली सीट से सांसद बने।

साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में चार लाख 78 हजार से भी ज्यादा वोटों से जीते थे, फिलहाल प्रवेश वर्मा बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारी के सदस्य हैं। वे सामाजिक कार्यों के लिए पिता के गठित गैर-सरकारी संगठन “राष्ट्रीय स्वाभिमान” में भी सक्रिय रहते हैं। दूसरे कामों के अलावा इस संस्था ने करगिल शहीदों के परिजनों को एक लाख रुपया, गुजरात में भूकंप पीड़ित दो गांवों और ओडिशा में चक्रवात प्रभावित तीन गांवों को फिर बसाने का काम भी किया है।

दिल्ली मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि “मैं प्रवेश साहिब सिंह ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं विधी द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखुंगा, मैं भारत की प्रभुता और अखंडता को अश्र्श्रुण्ण रखूंगा। मैं मंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का श्रद्धा पूर्वक और शुद्ध अंत:करण से निर्वहन करूंगा। मैं भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना सभी प्रकार के लोगों के प्रति संविधान और विधि के अनुसार न्याय करूंगा।”

“मैं प्रवेश साहिब सिंह ईश्वर की शपथ लेता हूं कि जो विषय मंत्री के रूप में विचार के लिए लाया जाएगा अथवा मुझे ज्ञात होगा, उसे किसी व्यक्ति या व्यक्तियों को तब के सिवाय, जबकि ऐसे मंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों के समेत निर्वहन के लिए ऐसा करना अपेक्षित हो, मैं प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से संसुचित या प्रकट नहीं करूंगा। जय हिंद।”

मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि “मैं समझता हूं कि दिल्ली के प्रति हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, दिल्ली की जनता ने हमें इतना प्यार दिया, आशीर्वाद दिया। मैं आज खास तौर पर हमारे प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी का जिनके विकास के ऊपर में दिल्ली के लोगों ने विश्वास जताया और दिल्ली के लोगों को विश्वास है कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम दिल्ली को दुनिया की सबसे सुंदर राजधानी बनाने में सफल होंगे। आज बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। हमारा जो वायदा है दिल्ली से, विकसित दिल्ली का, हम उसको पूरा करेंगे। हमारे मैनिफेस्टो में हर बात जो हमने बोली है, हम उसको पूरा करेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *