New Delhi: दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी इलाके में सुबह अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब जहांगीरपुरी, महिंद्रा पार्क, समयपुर, भलस्वा डेयरी, लालबाग और स्वरूप नगर जैसे इलाकों से बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ने लगे। लोगों ने कुट्टू का आटा खाया था, जिसके बाद उन्हें उल्टी और बेचैनी जैसी शिकायतें होने लगीं। सुबह करीब 6 बजे यह सूचना पुलिस को मिली।
BJRM अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सुबह से ही लोगों की भीड़ लग गई। लगभग 150 से 200 लोग इलाज के लिए पहुंचे थे। हालांकि राहत की बात यह रही कि सभी मरीज स्थिर थे, किसी को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी और कोई भी मामला गंभीर नहीं था। सभी को प्राथमिक उपचार देकर भेज दिया गया है।
दिल्ली पुलिस ने तुरंत इलाके के दुकानदारों, फेरीवालों और स्थानीय लोगों को सतर्क किया और माइक से घोषणाएं कर लोगों को सावधान रहने की अपील की। साथ ही, मामले की जानकारी खाद्य विभाग को भी दे दी गई है, ताकि जांच की जा सके कि आटे की गुणवत्ता में कोई गड़बड़ी तो नहीं थी। फिलहाल सभी मरीजों को प्राथमिक इलाज देकर घर भेज दिया गया है और पुलिस-प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि सतर्क रहें और जांच पूरी होने तक कुट्टू का आटा भरोसेमंद स्रोत से ही खरीदें।