New Delhi: 16वीं सदी की ‘राजों की बावली’ संरक्षण के बाद जनता के लिए फिर खुली

New Delhi: भारत की सांस्कृतिक और पर्यावरणीय विरासत को संरक्षित करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने वर्ल्ड माउंटेन फंड इंडिया के साथ मिलकर दिल्ली के महरौली पुरातत्व पार्क में मौजूद 16वीं सदी की ‘राजों की बावली’ के संरक्षण का काम पूरा कर लिया है। इसका जीर्णोद्धार, वर्ल्ड माउंटेन फंड इंडिया की देश भर में ऐतिहासिक जल निकायों को संरक्षित करने की पहल का हिस्सा है, यह आधुनिक जलवायु चुनौतियों से निपटने के लिए पारंपरिक जल प्रणालियों की भूमिका को अहमियत देती है।

प्रोजेक्ट मैनेजर एनाबेल लोपेज ने कहा कि “यह एक बड़ी पहल का हिस्सा है जो एक विश्व स्मारक द्वारा देश भर में ऐतिहासिक जल निकायों को संरक्षित करने के लिए की जाती है। जब हमने पहली बार इस स्थल के संरक्षण के लिए एएसआई से संपर्क किया, तो पूरा क्षेत्र जिसे आप बावली के चारों ओर देख सकते हैं, पानी में डूबा हुआ था और पानी बावली के मेहराबों के शीर्ष तक पहुंच गया था। इसलिए जब हमने काम शुरू किया तो पहली चुनौती ये पता लगाना था कि पानी इस क्षेत्र में क्यों भर रहा था और इसका समाधान कैसे किया जाए।”

‘राजों की बावली’ के संरक्षण के लिए सबसे पहले पारंपरिक तरीकों से गाद निकाला गया, इसकी मरम्मत की गई, फिर पानी की गुणवत्ता में सुधार किया गया। लोदी वंश की वास्तुकला की अखंडता को बनाए रखने के लिए चूने का प्लास्टर और मोर्टार लगाया गया, साथ ही नया ड्रेनेज सिस्टम बनाया गया। पानी की प्राकृतिक स्वच्छता बनाए रखने के लिए उसमें मछलियां भी डाली गईं।

वर्ल्ड माउंटेन फंड के कार्यकारी निदेशक मालिनी थडानी ने कहा कि  “पहले तो सफाई करनी पड़ी। आस-पास की पत्तियों और वनस्पतियों को साफ करना था, सबसे जरूरी पानी। वो पानी का लेवल ऊपर चढ़ाया था। अगर मेरे पीछे देखिएगा, यहां तक ऊंचा तक 2100 तक आ गया था पानी। तो पहले काम तो ये हुआ कि हमारे एक्सपर्ट हैं उन्होेंने पहले पानी को साफ किया। वाटर लेवल को नीचे तक लेकर गए। अगर बाद में आप कैमरा में देखेंगे तो इसके जो लेवल है तकरीबन 16 मीटर तक है। जो आपका दिखता है उसका आधा और अंदर पानी तक है। तो पहले पानी को निकल कर, पानी को अच्छे से साफ किया।”

‘राजों की बावली’ जैसे ऐतिहासिक जल स्त्रोत जल प्रबंधन और रोजमर्रा के कामकाज के लिए काफी उपयोगी माने जाते थे, खासकर ऐसे इलाकों में जहां नदी के पानी का बहाव कम होता था। रोजाना की जरूरत के अलावा इनका इस्तेमाल यात्रियों के लिए कमरे के तौर पर और सांस्कृतिक संगम स्थल के रूप में भी किया जाता था।

इतिहासकार डॉ. वेदब्रत तिवारी ने बताया कि “तो जो वाटर बॉडी हमारे जो जल के स्त्रोत हैं। जहां प्राकृतिक है, नदियां हैं वहां तो ठीक है। लेकिन जहां पर नदियों का हमेशा प्रवाह नहीं है, वहां एक महत्वपूर्ण बात ये है कि वहां के लोगों के जल की व्यवस्था मतलब चाहे उनके पीने की, रोजमर्रा की जिंदगी के लिए वो बावलियों के माध्यम से करते थे। ये तो एक बाद हो गई, जो साफ दिखाई पड़ती है। इसके बहुत सारे दूसरे एस्पेक्ट भी हैं जैसे कि इसका आप सांस्कृतिक पक्ष देखे, तो बावली ऐसा स्थान है जहां न आप सिर्फ पानी से जुड़ा काम कर रहे हैं, बल्कि वहां पर एक सांस्कृतिक संगम भी है।”

लोदी राजवंश के दौरान 1506 के आस-पास बनी ‘राजों की बावली’ उन्नत जल प्रबंधन और शिल्प कौशल का बेहतरीन उदाहरण है, सालों तक जनता के लिए बंद रहने के बाद इसे फिर से खोल दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *