New Delhi: आयकर विधेयक 2025 पर संसदीय समिति ने नई दिल्ली में बैठक की, आयकर विधेयक की जांच कर रही समितिने आयकर कानूनों को सरल बनाने के लिए मसौदा कानून पर विशेषज्ञों से सुझाव मांगे हैं।
आयकर विधेयक-2025 पर लोकसभा की प्रवर समिति ने विधेयक पर विशेषज्ञों, उद्योग संघों, उद्योग संगठनों और हितधारकों से सुझाव मांगने का फैसला किया है।
इस समिति की अध्यक्षता वरिष्ठ बीजेपी नेता बैजयंत पांडा कर रहे हैं। लोकसभा सचिवालय ने कहा कि इच्छुक लोग ज्ञापन सुझावों की दो प्रतियां अंग्रेजी और हिंदी में निदेशक (सीएफएंडएस सीआईटीबी), लोकसभा सचिवालय, कमरा नंबर 133ए, संसदीय सौध, नई दिल्ली-110001 को भेज सकते हैं।
समिति ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की), ईवाई और इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) सहित उद्योग निकायों और कर सलाहकारों के साथ विचार-विमर्श किया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में की गई घोषणा के मुताबिक 13 फरवरी को लोकसभा में आयकर विधेयक, 2025 पेश किया। इस विधेयक का मकसद आयकर कानून को सरल बनाना है और आयकर अधिनियम, 1961 को निरस्त करना है। नया अधिनियम एक अप्रैल 2026 से लागू होगा।
Very good https://lc.cx/xjXBQT