New Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मुस्तफाबाद इलाके में बहुमंजिला इमारत ढहने वाली जगह का दौरा किया।
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “बहुत ही सेंसिटिव विषय है कि जिस तरीके से ऐसी कमजोर बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है, उसके सारे नियमों को ताक पर रखकर के इस तरह की भवन निर्माण में जो अधिकारी दोषी हैं, उनको भी सजा मिलनी चाहिए जो कॉन्ट्रैक्टर या जो बिल्डर उसमें लगा है, उसको भी सजा मिलनी चाहिए।”
अधिकारियों ने बताया कि सुबह उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शक्ति विहार इलाके में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत ढह गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग मलबे में दब गए।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि “बहुत ही सेंसिटिव विषय है कि जिस तरीके से ऐसी कमजोर बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है, उसके सारे नियमों को ताक पर रखकर के इस तरह की भवन निर्माण में जो अधिकारी दोषी हैं, उनको भी सजा मिलनी चाहिए जो कॉन्ट्रैक्टर या जो बिल्डर उसमें लगा है, उसको भी सजा मिलनी चाहिए और ये इतनी जिस तरीके से बिल्डिंग यहां पर पूरे के पूरे शहर में है, उन सबको नोटिफाई करके उन पर एक्शन होना चाहिए, इस तरह से दुर्घटना होने के कारण लोगों का मारा जाना क्षतिग्रस्त होना, हम सबके लिए बड़ा पीड़ादायक है।”