New Delhi: भारतीय जनता पार्टी की विधायक नीलम पहलवान ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ क्षेत्र का नाम बदलकर ‘नाहरगढ़’ करने का प्रस्ताव रखा और दावा किया कि मुगलों ने इसका मूल नाम बदल दिया था। हाल ही में नजफगढ़ विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के तरुण कुमार को 29,000 से अधिक मतों से हराने वाली नीलम पहलवान ने दिल्ली विधानसभा में दावा किया कि नाम बदलने का प्रयास लंबे समय से जारी है।
उन्होंने कहा, ‘‘आलम-द्वितीय के समय में मुगल शासन के तहत नजफगढ़ को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। 1857 के विद्रोह के दौरान, राजा नाहर सिंह ने लड़ाई लड़ी और नजफगढ़ क्षेत्र को दिल्ली के क्षेत्र में शामिल किया। हम लंबे समय से नजफगढ़ का नाम नाहरगढ़ कराने की कोशिश कर रहे हैं। निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को पूरी उम्मीद है कि ये विधानसभा नाम बदलने के हमारे प्रयासों का समर्थन करेगी।’’
दिल्ली में बीजेपी नेताओं के बीच क्षेत्रों का नाम बदलने की मांग जोर पकड़ती दिख रही है। मुस्तफाबाद में जीत हासिल करने के बाद, बीजेपी के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह बिष्ट ने घोषणा की कि वो औपचारिक रूप से पदभार संभालने के बाद निर्वाचन क्षेत्र का नाम बदलकर ‘शिव पुरी’ या ‘शिव विहार’ रखने का प्रस्ताव रखेंगे।
पांच फरवरी को हुए चुनाव में भाजपा की निर्णायक जीत के बाद आठवीं दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र जारी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की थी, जिससे आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सत्ता गंवा दी। बीजेपी ने 70 में से 48 सीट पर जीत हासिल की, जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीट ही जीत पायी, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई।
बीजेपी विधायक नीलम पहलवान ने बताया कि “जब मुगल शासक बादशाह आलम-द्वितीय ने नजफगढ़ को संभाला तो उस समय हमारे नजफगढ़ पर बड़ा अत्याचार हुआ था। उस टाइम पर 1857 की क्रांति में राजा नाहर सिंह ने लड़ाई लड़कर नजफगढ़ क्षेत्र को दिल्ली के प्रांत में शामिल किया था। लेकिन कई कागज कार्रवाई होने के बावजूद भी आज नजफगढ़ का नाम बदलने के लिए हमने कई बार अपील की कि नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ कर दिया जाए क्योंकि जिनसे पूरी दुनिया दुखी, जिनसे पूरा देश दुखी नजफगढ़ तो एक छोटा-सा है और वहां के लोगों को बड़ी उम्मीद है कि वहां के राजाओं ने अपने अस्तित्वों के लिए लड़ाई लड़ी। उस अस्तित्वों को स्थापित करने में हम मिलकर एक आवाज उठाए और मुझे आपसे बड़ी उम्मीद है कि इस लड़ाई में पूरा सदन मेरा सर्पोट करेंगे।”