New Delhi: दिल्ली के उप-राज्यपाल वी.के सक्सेना ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों ने बदलाव के लिए नया नेतृत्व चुना है और इस परिवर्तन का शहर और यहां के लोगों पर सकारात्मक प्रभाव होगा।
उप-राज्पाल ने ‘स्वच्छता सैनिकों के साथ संवाद’ कार्यक्रम में कहा कि कुछ क्षेत्रों, विशेषकर नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों का रखरखाव अच्छा है जबकि दूसरे क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है।
उप-राज्यपाल ने कहा कि दिल्ली को स्वच्छ रखना मुख्य रूप से एमसीडी की जिम्मेदारी है, जिसमें 50,000 सफाई कर्मचारी हैं। सक्सेना ने कोविड19 महामारी, यमुना बाढ़ और जी20 सौंदर्यीकरण अभियान के दौरान सफाई कर्मचारियों के प्रयासों की तारीफ की, उन्होंने आम नागरिकों से भी सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया।
उप-राज्यपाल वी. के. सक्सेना ने कहा कि आज हम ऐसे समय पर मिल रहे हैं जब दिल्ली की जनता ने देश की राजधानी में एक नई सरकार चुनकर बड़ा बदलाव किया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि ये बदलाव न केवल दिल्लीवासियों के लिए बल्कि आपके और आपके परिवार के लिए भी सकारात्मक होगा। ये बदलाव आपके लिए विशेष कर एक चुनौती लेकर आया है। इस बदलाव का पहला असर तब दिखाई देगा जब दिल्ली साफ और सुंदर दिखाई देगी।”