New Delhi: दिल्ली के भारत नगर इलाके में गुलेल से कार का शीशा तोड़ कर स्कूटी सवार बदमाश एक करोड़ 10 लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गए।
भारत नगर थाना इलाके के लक्ष्मी बाई कॉलेज के पास बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया, जानकारी के मुताबिक 67 साल के विजय सिंह वर्मा परिवार सहित शालीमार बाग के बीपी ब्लाक इलाके में रहते हैं।
पीड़ित का करोल बाग में ज्वेलरी का शोरूम है, वे शोरूम से घर लौट रहे थे। कार में गहनों से भरा बैग रखा हुआ था।
विजय सिंह ने बताया कि जब वो जब लक्ष्मीबाई कालेज के पास पहुंचे तभी स्कूटी सवार दो युवक आए। इन्होंने कार का शीशा तोड़ा और गहनों से भरा बैग निकाल लिया। इसके बाद वे सराय रोहिल्ला की तरफ फरार हो गए।
पीड़ित ने फोन पर पुलिस को वारदात की सूचना दी। इसके बाद मौके पर एसएचओ पहुंच गए, पुलिस की टीम बदमाशों के आने और भागने वाले रास्ते की सीसीटीवी फुजेट की जांच में जुटी हुई है।