New Delhi: दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, साथ ही शीतलहर और घने कोहरे ने उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों को अपनी चपेट में ले रखा है।
देश की राजधानी दिल्ली में सुबह बेहद घना कोहरा देखने को मिला, इस वजह से दृश्यता बेहद कम हो गई है, मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट किया है।
विभाग के मुताबिक सुबह 4.30 बजे दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई, पालम में शून्य दृश्यता थी।
मौसम विभाग ने बताया कि कहा कि कोहरे से एयरपोर्ट, हाइवे और रेल यातायात पर असर पड़ा है। सुबह छह बजे तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।