New Delhi: मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं, इनमें 83.49 लाख पुरुष और 71.74 लाख महिलाएं हैं।
उन्होंने बताया कि युवा मतदाताओं (20 से 21 वर्ष के) की संख्या 28.89 लाख है जबकि पहली बार मतदान के पात्र युवाओं की संख्या 2.08 लाख है, कुमार ने बताया कि राजधानी के 2697 स्थानों पर कुल 13,033 मतदान केंद्र होंगे और इनमें से 210 मॉडल मतदान केंद्र होंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि मतदान केंद्रों के अंदर और बाहर के सीसीटीवी फुटेज को साझा नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि मतदाताओं की गोपनीयता की रक्षा के लिए ऐसा किया जा रहा है, दिल्ली में विधानसभा चुनाव के ऐलान के मौके पर कुमार ने ये बात कही।
दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान पांच फरवरी जबकि वोटों की गिनती आठ फरवरी को होगी।