New Delhi: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से ठंड लगातार बढ़ती जा रही है और अब घने कोहरे ने ठंड को और बढ़ा दिया है, इसकी वजह से लोग अब रैन बसेरों में शरण ले रहे हैं।
रैन बसेरों में रहने के लिए आने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है, रैन बसेरों में सभी खाने पीने से लेकर सभी सुविधाएं दी जा रही है।
शेल्टर होम के केयर टेकर ने बताया कि “सर जब से यहां पर ये शेल्टर ये टैंट लगे हैं तब से मैं यहां पर वर्किंग हूं। यहां पर करीब 20 लोग होंगे। ये फैमिली शेल्टर है। यहां पर इनको दिन में लंच आता है।
इसके साथ ही कहा कि रात में भी खाना आता है। सुबह में चाय आती है, बाकी इनके लिए सारी सुविधाएं हैं उधर टॉयलेट भी बना हुआ है। पानी की भी सुविधा है इनके लिए।”