New Delhi: दिल्ली के ठंड के बढ़ते प्रकोप के बीच बंगला साहिब गुरुद्वारा के पास बने रैन बसेरों में कई बेघर लोग रह रहे हैं, ठंडी रातों में लोगों को यहां पर सोने के इंतजाम के साथ ही कंबल और भोजन, दवाई की सुविधा भी दी जा रही है।
20 बिस्तरों वाले इस शेल्टर होम में दिन में दो बार सुबह और शाम को भोजन के साथ-साथ चाय और रस्क भी दिया जाता है। केयरटेकर टिंकू शर्मा ने बताया कि यहां 20 बिस्तर हैं। हम सुबह और शाम को भोजन के साथ-साथ चाय और रस्क भी उपलब्ध कराते हैं।
ज्यादा ठंड के मौसम की वजह से जरूरतमंद लोगों को डबल कंबल भी दिए जाते हैं और यदि ज़रूरत हो तो तीन कंबल भी दिए जाते हैं। रात के समय कुछ मौकों पर बेघर लोगों की संख्या बढ़ जाती है और उस स्थिति में हम उन्हें भी रहने की जगह देते हैं।”
केयरटेकर टिंकू शर्मा ने कहा कि “यहां पर 20 बेड मिले हुए हैं और यहां पर सुबह शाम खाने की व्यवस्था हैं चाय और रश्क दिए जाते हैं इन लोगों को, फिलहाल ठंड बहुत है इस कारण इन लोगों को डबल कंबल भी दिए गए हैं और जरूरत के अनुसार और भी चीज इनको दिए जाता है। कंबल तीन भी हो जाते हैं और बाकी बीस में भी बेड मिला हुआ है और कई बार नाइट शिफ्ट में कई होमलेस ज्यादा भी हो जाते हैं तो उनको एडजस्ट किया जाता है। 23-24 भी हो जाते हैं बाकी सब ठीक है जी।”
नाइट शेल्टर में रहने आई महिला ने बताया कि “मैं रहने वाली आगरा की हूं, काम धंधे के चक्कर में दिल्ली में आई थी मगर रहने की जगह नहीं थी तो रैन बसेरे में रह रही हूं और अपनी फैमिली के साथ रहती हूं। यहां पर खाने पीने की, कंबल की रहने की, दवाई की हर तरह की सुविधा है यहां पर।”