New Delhi: दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता ही जा रहा है, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना हुआ है।
सुबह सात बजकर पांच मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़कर 448 हो गया, जो ‘‘अति गंभीर’’ श्रेणी के करीब है। आनंद विहार, वजीरपुर, रोहिणी, पंजाबी बाग, विवेक विहार, आईटीओ, जहांगीरपुरी जैसे इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘‘अति गंभीर’’ श्रेणी में दर्ज की गई।
राष्ट्रीय राजधानी में सुबह घना कोहरा छाया रहा और बुधवार को अधिकतम तापमान मौसम के औसत से थोड़ा ज्यादा 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दिल्ली में ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ (ग्रैप) के चौथा चरण लागू। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहने का आसार है, साथ ही घने कोहरे की भविष्यवाणी की गई है।