New Delhi: दिसंबर का महीना आते ही उत्तर भारत में ठंड लगातार बढ़ रही है और रात में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे जा रहा है। राजधानी दिल्ली में नौ दिसंबर की रात सबसे ठंडी रही जिसमें न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, ऐसे में ठंड के बढ़ते प्रकोप से बेघर लोगों के लिए काफी परेशानियां बढ़ गई हैं।
हालांकि ऐसे लोगों के लिए दिल्ली सरकार ने रैन बसेरों की व्यवस्था की है, दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड ने बेघर लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए सराय काले खां जैसे इलाकों और एम्स अस्पताल के पास लगभग 235 पगोडा टेंट लगाए हैं।
हर टेंट में गद्दे, कंबल, शौचालय, हेल्थ चेकअप की सुविधाएं मौजूद हैं साथ ही दिन में तीन बार भोजन भी दिया जा रहा है। शेल्टर होम केयरटेकर निखिल सिंह ने बताया कि “यह जो रैन बसेरा लगा हुआ है जो पेशेंट बगैरह आते हैं उनके साथ परिवार जो होते हैं उनको यहां पर रहने के लिए जगह दी जाती है। बाकी कंबल, खाने की दिक्कत नहीं है।
इन रैन बसेरों में साफ पानी , बिजली और साफ सफाई की व्यवस्था के लिए बोर्ड ने अलग अलग सिविल एजेंसियों के साथ साझेदारी की है। इन रैन बसेरों के अलावा, मदद पहुंचाने के लिए कई एनजीओ भी आगे आए हैं, ऐसी गाड़ियां भी लगाई गई हैं जो रोड किनारे फुटपाथों पर सोने वाले लोगों की तलाश करती हैं और उन्हें रैन बसेरों तक पहुंचाने में मदद करती हैं।
इसके अलावा एक सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जो रैन बसेरों की सुविधाओं के साथ ही बाकी गतिविधियों पर भी नजर रखता है। सरकार ने आम लोगों तक पहुंच बढ़ाने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर और एक मोबाइल ऐप भी जारी किया है, मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान सोमवार की रात से भी कम सात डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। साथ ही कोहरा भी छाया रह सकता है।