New Delhi: ग्रैप-4 नियमों की समीक्षा के लिए देर रात निरीक्षण पर उतरे पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

New Delhi:  दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ग्रैप फोर नियमों के ठीक से कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए सीमावर्ती इलाकों में निरीक्षण किया। गोपाल राय ने कहा कि प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वाले 135 से 165 ट्रकों को हर दिन वापस भेज दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली की सीमाओं पर अनधिकृत गाड़ियों को प्रवेश दिए जाने की शिकायतें मिली हैं। जिसके बाद वे जायजा लेने आए हैं। गोपाल राय ने कहा कि केवल सीएनजी, इलेक्ट्रिक और बीएस-4 गाड़ियों को ही शहर में आने की इजाजत है।उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। गोपाल राय ने ट्रक मालिकों और ड्राइवरों से भी प्रतिबंधों का पालन करने की अपील की और इस बात पर जोर दिया कि दिल्ली के गंभीर वायु प्रदूषण से निपटने के लिए प्रतिबंध जरूरी है।

उन्होंने अधिकारियों को ये सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश भी जारी किए कि ग्रैप-4 नियमों को लागू करने में कोई ढील ना बरती जाए।”

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि “कई जगह से शिकायत आ रही थी कि सीमाओं पर बिना चेक किए गाड़ियों को एंट्री मिल रही है तो आज हम यहां पर नरेला सीमा पर देखने के लिए आए हैं कि रात में किस तरह की व्यवस्था है, कैसे चेक किया जा रहा है। अभी जो परिवहन विभाग के अधिकारियों ने जो हमें दिखाया है कि लगभग 18 तारीख से औसतन अगर हम देखें तो किसी दिन 130 किसी दिन 135, किसी दिन 150, किसी दिन 165 गाड़ियां यहां पर सीमा से वापस भेज दी जा रही हैं। जो लोग नहीं मानते हैं उन लोगों का चालान भी काटा जा रहा है। मैं सभी लोगों से यही अपील करना चाहता हूं फिर चाहे वे ड्राइवर्स हो, ट्रक मालिक हों कि दिल्ली के अंदर प्रदूषण की रोक-थाम के लिए गाड़ियों पर एंट्री अभी बैन है इसलिए इस तरह की गाड़ियां ना भेजें।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *