New Delhi: दिल्ली में रामलीला के मंचन के दौरान कलाकार की हार्ट अटैक से मौत हो गई, भगवान राम का रोल अदा करने वाले कलाकर को सीने में दर्द उठने पर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वे नहीं बच पाए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान 45 साल के सुशील कौशिक के रूप में हुई जो शिव खंड विश्वकर्मा नगर इलाके में रहते थे। वे पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें दिखाया गया कि तबीयत ठीक नहीं होने पर कौशिक स्टेज से वापस चले गए।