New Delhi: नवरात्रि के पहले दिन पूजा-अर्चना के लिए सुबह दिल्ली के मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, झंडेवालान मंदिर में मां भगवती की आरती के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
कालका जी मंदिर समेत दिल्ली के दूसरे मंदिरों और छतरपुर में आद्य मां कात्यायनी शक्तिपीठ में श्रद्धालुओं की लंबी लाइन देखी गई, नौ दिन चलने वाले शारदीय नवरात्रि में देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है।
श्रद्धालुओं का कहना है कि “मनोकामना, इच्छा यहीं है कि माता दर्शन देती रहें और सबको बुलाती रहें। सब पर मैया जी कृपा करती रहें सब पर बस। मनोकामना तो कुछ नहीं है बस परिवार पर मां की हमेशा कृपा बनी रहे और सुख-शांति प्रदान करती रहें और तो कुछ नहीं। बस ऐसे ही मां का आशीर्वाद हम सब बच्चों पर रहे।”
इसके साथ ही पुजारी ने बताया कि “आज के दिन में सर्वप्रथम ये पूजा मां भगवती का आह्वान मां भगवती को बुलाना है आह्वान करना है कि है मां भगवती आप हमारे घर में आए हम आपकी पूजा करें।”