New Delhi: दिल्ली में सुबह छह बजे के बाद दिल्ली सरकार के मंत्रियों, विधायकों और एएपी नेताओं ने हर विधानसभा क्षेत्रों में टूटी हुई सड़कों का जायजा लिया। दिल्ली के ओखला इलाके में टूटी हुई सड़कों का सोमवार को निरीक्षण करने के दौरान मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया कि दो दिन तक लगातार पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उन्होंने निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की सड़कें टूटी हुई हैं, आज दिल्ली सरकार के सारे मंत्री सड़कों पर उतरे हुए हैं। मैंने साउथ दिल्ली की जिम्मेदारी ली है। ये फैसला रविवार को मंत्रियों की हुई बैठक में लिया गया। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज हमने सड़कों का जायजा लिया। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सड़कों को ठीक करने के निर्देष दिए।
एएपी नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर मैंने और सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की कुछ सड़कों का निरीक्षण किया। हमने पाया कि कई सड़कें खराब हालत में हैं। कुछ जगहों पर काम चल रहा था और सड़क पिछले सात से आठ महीनों से खोदी हुईं थी, कुछ जगहों पर गड्ढे खुले पड़े हैं।
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि “दो दिन लगातार आम आदमी पार्टी के मुखिया दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी और मैंने दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों की सड़कों का निरीक्षण किया और ये निकला कि दिल्ली की सड़कें जैसा आप सबको पता है बहुत बुरे हाल में है, जगह-जगह टूटी हुई हैं। अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली विधानसभा में मुझे एक पत्र भी दिया और दिल्ली की सड़कें जल्द से जल्द ठीक हो उसका आव्हान भी किया। आज दिल्ली सरकार के सारे मंत्री ग्राउंड पर उतरे हुए हैं, दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में उतरे हुए हैं। ये फैसला कल एक ऑल मिनिस्टर मीटिंग में हुआ है। अलग-अलग मंत्रियों ने दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों की जिम्मेदारी ली है। आने वाले एक हफ्ते में पीडब्ल्यूडी 1400 किलोमीटर की सड़कें हैं एक-एक इंच सड़क का पूरा निरीक्षण होगा।”
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि “मनीष सिसोदिया और मैं आज पूर्वी दिल्ली के सड़कों के निरीक्षण पर आए थे और जो पीडब्ल्यूडी की मुख्य सड़कें हैं जो बड़ी चौड़ी सड़कें हैं 60 फुट से ज्यादा की चौड़ी, उनका निरीक्षण कर रहे हैं। बरसात के कारण कई सड़कों के अंदर गड्डे हैं और उनकी रिपेयर की जरूरत है और अरविंद केजरीवाल जी के निर्देशानुसार जो है आज सारे मंत्री दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर पीडब्ल्यूडी की सड़कों का निरीक्षण करने के लिए उतरे हैं और जल्द दी जो है इनको बनाया जाएगा।”
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि “पूर्वी दिल्ली की कुछ सड़कों का निरीक्षण किया है, उनका जायजा लिया है और देखा है कि कई सड़कें खराब हैं। कहीं कुछ काम हो रहा था, कोई पाइप लाइन डलनी थी तो सात, आठ महीने से वो खुदी पड़ी है। कहीं गड्डे हो गए हैं वो भरे नहीं गए हैं। पुरानी हो गई है सड़क तो ये अब इसको ठीक किया जाएगा। इस सड़क को भी ठीक किया जाएगा। जिस तरह से बीजेपी वालों ने पूरी दिल्ली में सड़कों की हालात खराब की है, दिल्ली के लोगों को परेशान करने के लिए इन्होंने इस तरह का माहौल बनाया, इस तरह कि काम रुक गए। लोगों को परेशान करने के लिए काम रोके।”