New Delhi: एआईएफएफ (अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ) की पीएससी (प्लेयर स्टेट्स कमेटी) की ओर से एनओसी जारी किए जाने के बाद भारतीय डिफेंडर अनवर अली को ईस्ट बंगाल के लिए खेलने की अनुमति मिल गई, यह फैसला दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनाया है।
पीएससी ने उन्हें एनओसी देते हुए कहा कि “खिलाड़ी के ईस्ट बंगाल एफसी के साथ कॉन्ट्रैक्ट करने के बाद के आचरण को नियम 9.5 के अनुसार प्रभावी माना जाएगा और इस आदेश को रिलीज पत्र/एनओसी मानकर सीआरएस को अपडेट किया जाएगा।”
इस मामले की अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी, एआईएफएफ ने 10 सितंबर को अनवर पर चार महीने का निलंबन लगाया था, निलंबन के साथ ही कहा था कि वह मोहन बागान के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को गलत तरीके से खत्म करने के दोषी हैं।