New Delhi: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कथित तौर पर कुचल दिया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई, पुलिस ने बताया कि ये घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी लोग बेघर थे और फुटपाथ पर सो रहे थे, अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया जहां तीन लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों घायलों को जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस के मुताबिक घटना के बाद से ही ट्रक ड्राइवर फरार है। उसे पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है, दुर्घटना में मरने वालों की पहचान की जा रही है। चश्मदीद मोहम्मद मुस्तकीम कुरैशी ने बताया कि “तो कैंडल ने वहां पर ऊपर चढ़ा दी दो पहिए, तो यहां जो आदमी सो रहे थे, उन आदमियों पर चढ़ाता चला गया। जो पिछला पहिया था वो यहां से चढ़ा तक रॉंग साइड लेकर भाग गया वो गाड़ी। जब गाड़ी वो लेकर भाग गया तो यहां से हम सब और बच्चे भागे और उस गाड़ी को वो चाबी निकाल कर वहां खजडी कपके भाग गया।