New delhi: ब्राजील के विदेश मंत्री माउरो विएरा आपसी रणनैतिक रिश्तों को मजबूत करने और रियो डी जनेरियो में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए देर रात भारत आ पहुंचे।
उनका दौरा चार दिनों का है, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विएरा 27 अगस्त को नौवीं भारत-ब्राजील संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।
बैठक में दोनों पक्ष दोनों देशों के बीच रणनैतिक साझेदारी का विस्तार करने पर विचार-विमर्श करेंगे।
ब्राजीलियाई जी20 की अध्यक्षता के तहत जी20 ट्रोइका में भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
सालाना जी20 शिखर सम्मेलन नवंबर में ब्राजील के रियो डी जनेरियो में होने वाला है।