New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 113वें एपिसोड को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि “जिन युवाओं का कोई पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं है, वो भी राजनीति में आ सकेंगे।”
इसके साथ ही दिल्ली में केंद्रीय मंत्री जे. पी. नड्डा ने बीजेपी ऑफिस में पीएम मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुना, कार्यक्रम में उनके साथ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के दूसरे नेता भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का यह 113वां एपिसोड था, कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21वीं सदी में भारत में कई चीजें हो रही हैं जो ‘विकसित भारत’ की नींव को मजबूत कर रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “मुझे उम्मीद है कि अब हमारे सामूहिक प्रयास से ऐसे युवा जिनका कोई पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं है वे भी राजनीति में आ सकेंगे। उनका अनुभव और उनका जोश देश के काम आएगा। साथियों स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भी समाज के हर क्षेत्र से ऐसे अनेकों लोग सामने आए थे।
इसके साथ ही कहा कि जिनका कोई रानीतिक पृष्ठभूमि नहीं थी। उन्होंने खुद को भारत की आजादी के लिए खुश को झोंक दिया था। विकसित भारत का लक्ष्य पाने के लिए एक बार फिर उसी स्पिरिट की जरूरत है। मैं अपने सभी युवा साथियों से कहूंगा कि इस अभियान से जरूर जुड़े। आपका ये कदम अपने और देश के भविष्य को बदलने वाला होगा।”