New Delhi: आईएसआईएस के पुणे मॉड्यूल का वांटेड आतंकवादी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है।
खुफिया जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने आतंकी को दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर से गिरफ्तार किया, आतंकी के कब्जे से एक अवैध बंदूक बरामद की गई है।
बताया जा रहा है कि आतंकी रिजवान अब्दुल हाजी अली दिल्ली के दरियागंज इलाके का रहने वाला था और नेशनल इन्वेस्टिंग एजेंसी यानी एनआईए ने इस पर तीन लाख रुपये का इनाम रखा था।
पुलिस को शक है कि रिजवान दिल्ली-एनसीआर में कुछ वीआईपी लोगों पर हमले की फिराक में था, फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।