New Delhi: दिल्ली में रात भर हुई तेज बारिश से काफी परेशानियां हुईं, गुरुवार सुबह तक सड़कों पर पानी भरा रहा। आईटीओ और ओल्ड राजेंद्र नगर समेत कई इलाकों में पानी भरा।
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने देर रात घोषणा की कि सभी स्कूल गुरुवार को बंद रहेंगे। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया “आज शाम की तेज बारिश और कल भी भारी बारिश के आसार को देखते हुए, सरकारी और निजी स्कूल एक अगस्त को बंद रहेंगे।”
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में सफदरजंग में 107.6 मि. मी, पालम में 68.3 और लोधी रोड पर 106 मि. मी बारिश दर्ज की गई। यह डेटा आयानगर में 71.4 मि. मी, दिल्ली विश्वविद्यालय में 104.5 मि. मी, पूसा में 86 मि. मी, नजफगढ़ में 113 मि. मी और मयूर विहार में पिछले 24 घंटों में 147.5 मि. मी है।
मूसलाधार बारिश की वजह से मौसम विभाग ने दिल्ली को ‘एरिया ऑफ कंसर्न’ की लिस्ट में शामिल किया। विभाग ने लोगों को घर के अंदर रहने और सफर से बचने की सलाह दी, विभाग ने पांच अगस्त तक बारिश के आसार जताए हैं।