New Delhi: कोचिंग सेंटर में हुई मौतों के खिलाफ स्टूडेंट का प्रदर्शन जारी

New Delhi: सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने दिल्ली के मुखर्जी नगर में कोचिंग सेंटर में पानी भरने से हुई तीन स्टूडेंट की मौत के विरोध में अपना प्रदर्शन जारी रखा, उन्होंने एमसीडी और कोचिंग सेंटरों के खिलाफ प्रदर्शन किया और स्टूडेंट के लिए सुरक्षित माहौल की मांग की।

27 जुलाई को भारी बारिश के बाद ओल्ड राजिंदर नगर के बीच दिल्ली कोचिंग हब में राऊ के आईएएस स्टडी सर्किल बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने से यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन स्टूडेंट की मौत हो गई थी।

बाढ़ वाले नाले का पानी बेसमेंट में घुस गया था, जहां एक लाइब्रेरी भी थी, इस बीच दिल्ली पुलिस ने कहा कि वे हर दिन प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझ रहे हैं।

अनिल, सिविल सेवा की तैयारी कर रहा प्रदर्शनकारी “पिछले हम लोग तीन-चार दिनों से यहां प्रोटेस्ट कर रहे हैं और हम प्रोटेस्ट क्यों कर रहे हैं? क्योंकि हमारे तीन-चार साथियों के साथ कैजुएलिटी हुई है, एमसीडी की नाकामी की वजह से, उनकी लापरवाही की वजह से, प्रशासन की लापरवाही की वजह से, बेसमेंट में क्लासरूम चलते हैं यहां पर।”

“जो कैजुएलिटी हुई है ये तीन-चार की नहीं है, जो वहां पर उपस्थित थे स्टूडेंट वो सब बता रहे हैं कि नंबर 10 से 11 के करीब है। तो ये जो प्रशासन है वो आंकड़े छुपा रहा है। तो हम प्रशासन से ये डिमांड कर रहे हैं कि एक तो जितनी भी मौतें हुई हैं, वो पारदर्शी तरीके से सामने आना चाहिए। रीयल पिक्चर सामने आनी चाहिए। साथ ही साथ हम कहना चाहते हैं कि क्या हम लोग इंडियन नहीं हैं क्या? हम सिटीजन नहीं हैं इस देश? हम लोग पिछले चार दिन से यहां पर बैठे हुए हैं, प्रशासन का कोई अधिकारी नहीं आया है यहां पर। हम लोग कब तक इसी तरह बैठे रहेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *