New Delhi: ओल्ड राजेंद्र नगर के आईएएस कोचिंग सेंटर में तीन स्टूडेंट की मौत

New Delhi: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार शाम भारी बारिश के बाद कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी भर गया, पानी में डूबकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाली दो छात्रा और एक छात्र की मौत हो गई।

दिल्ली फायर डिपार्टमेंट (डीएफएस) के मुताबिक, करीब सात बजे आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की कॉल आई। डीसीपी (मध्य दिल्ली) एम. हर्षवर्द्धन ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि बेसमेंट में बहुत तेजी से पानी भर गया, जिसकी वजह से कुछ लोग अंदर फंस गए, अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने कहा कि कुल पांच गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। जब वे पहुंचे तो बेसमेंट पानी से भरा हुआ था।

अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ, पुलिस और फायर डिपार्टमेंच ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मौके से दो छात्राओं और एक छात्र के शव बरामद किए गए। एस्पिरेंट्स, सिविल सर्विस “रात को जो घटना हुई है जो प्रशासन की लापरवाही की वजह से हुई है। यहां पर पानी ओवरफ्लो कर रहा था, पानी यहां पर लॉक कर चुका था, अच्छा खासा और वही पानी लाइब्रेरी में जाने की वजह से अंदर भी शायद पानी का ओवरफ्लो हुआ है, जितना हम को सुनने में आया है 12 फीट पानी जमा हो गया था, इस वजह से बच्चे अंदर फंस गए थे और बाहर नहीं आ सके। जो बच्चे बाहर निकले उनकी संख्या बहुत कम है और जो बच्चे अंदर रह गए उनकी संख्या बहुत ज्यादा है उसके बावजूद पुलिस ने हमें छेड़छाड़ किए हुए आंकड़े दिए हैं जब शवों को बाहर निकाला जा रहा था तो बिजली काट दी गई थी ताकि हम संख्या न देख सकें। शवों को बाहर निकाला गया। मैं लोगों से हमारे साथ जुड़ने का आग्रह करना चाहूंगा, कॉलेज के छात्र जो प्रशासक बनना चाहते हैं, लोग जो हमारे साथ सहानुभूति रखते हैं, सभी को यहां आना चाहिए और प्रशासन को हिलाना चाहिए ताकि न्याय मिल सके।”

इसके साथ ही कहा कि “जो भी कॅज्युल्टी हुई हैं पुलिस समय पर नहीं आई है हमने प्रशासन की लापरवाही देखी, बचाव दल लगभग दो घंटे देर से रात दो बजे आया, दो घंटे लेट आ रही है। हम हैं रात से इंतजार कर रहे थे कि यहां कोई समझाने आएगा, लेकिन कोई नहीं आया, बल्कि बिजली काट दी गई, ताकि हम यह न देख सकें कि कितने शव निकाले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *