New Delhi: माइक्रोसॉफ्ट ग्लोबल आउटेज के बाद एयरपोर्ट पर अब भी स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं

New Delhi: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज भी स्थिति पूरी तरह से सामान्य नहीं हुई है, पिछले 24 घंटों में ग्लोबल कंप्यूटर आउटेज की वजह से फ्लाइट ऑपरेशन समेत कई और कामों में समस्या आ रही है। इसकी वजह से कुछ बैंकों में कैश विड्रॉल और ब्रोकरेज जैसे कामों पर भी असर पडा।

यह अब तक का सबसे बड़ा आईटी आउटेज है। ये समस्या ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी फर्म क्राउडस्ट्राइक के प्रोडक्ट अपडेट की वजह से आई। इसका असर दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज पर पड़ा। इससे फाइनेंशयल कंपनी और एयरलाइन ऑपरेशन पर असर पड़ा। अस्पतालों का कामकाज भी प्रभावित हुआ और कुछ टीवी चैनल ऑफ एयर हो गए।

यात्रियों ने कहा कि कुछ मशीनें काम नहीं कर रही हैं और वो बोर्डिंग पास का प्रिंट नहीं ले पा रहे हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर एक यात्री ने पीटीआई-वीडियो को बताया, “हमने यहां आकर देखा कि मशीनें काम नहीं कर रही हैं। मुझे इधर-उधर भागना पड़ा। मुझे अपनी फ्लाइट के लिए पहले ही देर हो चुकी है। अगर वे इस तकनीकी समस्या को ठीक कर लें तो अच्छा होगा।”

कुछ ने ये भी कहा कि इस टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से उनकी फ्लाइट में देरी हुई है। एक यात्री ने कहा, “बाहर बहुत लंबी लाइन है। मुझे यकीन है कि सिक्योरिटी चेक और इमिग्रेशन पर भी लंबी लाइन होगी। ये समस्या है।” चेन्नई से दिल्ली तक के एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। एयरपोर्ट पर परेशान यात्रियों को एयरलाइन कर्मचारियों से बहस करते भी देखा गया। यात्रियों के मुताबिक उन्हें फ्लाईट में हो रही देरी या उड़ान रद्द होने के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही थी, उन्हें दूसरी फ्लाइट भी नहीं दी जा रही थी।

इस दौरान वेब चेक-इन सेवा भी काम नहीं कर रही थी, इससे कई एयरपोर्ट के चेक-इन काउंटरों पर लंबी लाइनें और लाउंज में भारी भीड़ देखने को मिली। इंडिगो, अकासा एयर, विस्तारा, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर समस्या के बारे में जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *