New Delhi: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किताब ‘विंग्स टू अवर होप्स, वॉल्यूम वन’ को किया लॉन्च

New Delhi: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भाषणों का कलेक्शन ‘विंग्स टू आवर होप्स-वॉल्यूम वन’ और राष्ट्रपति भवन पर बेस्ड ‘आशाओं की उड़ान’ किताब लॉन्च किया। राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित समारोह में दोनों किताबें लॉन्च की गईं, कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन और सचिव संजय जाजू भी मौजूद थे।

इस मौके पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों को आमंत्रित किया गया, विंग्स टू आवर होप्स’-वॉल्यूम वन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जुलाई 2022 से जुलाई 2023 तक, अपने कार्यकाल के पहले साल में अलग-अलग मौकों पर दिए गए भाषणों में से 75 चुनींदा भाषण शामिल हैं।

दूसरी किताब राष्ट्रपति भवन पर केंद्रित आर्ट बुक है। इसमें राष्ट्रपति भवन के आर्किटेक्चर, समृद्ध विरासत, अलग-अलग इमारतों की अहमियत और मुगल गार्डन की खासियत के साथ-साथ 14 पूर्व राष्ट्रपतियों के जीवन और समय की झलक दिखाई गई है।

किताब को हिंदी और अंग्रेजी भाषा में लॉन्च किया गया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “सच यह है कि किताबें जीवन के विभिन्न चरणों मेें हमारे सर्वश्रेष्ठ मार्ग दर्शन का काम करती है। किताबें हमें सिर्फ न केवल जानकारियां देती है बल्कि वे हमारे अतीत के चलचित्र से भी हमें रूबरू करती हैं। किताबें जीवन में हमारी सबसे अच्छी साथी होती हैं, जब भी हमें उसकी आवश्यकता होती है वो हमारे लिए उपलब्ध हो जाती हैं। हमारे आस-पास के दुनिया को समझने और सही-गलत के बीच निर्णय लेने में हमारी मदद करती हैं। लोकमान्य तिलक कहते थे कि किताबों में वे शक्ति होती है जो किसी नर्क को स्वर्ग में बदल देती है। महात्मा गांधी भी कहा करता थे नौ रत्न से बढ़कर किताब अनमोल रत्न है जिसकी कोई कीमत नहीं होती है। सच में किताबों से गुजरना दुनिया के श्रेष्ठ अनुभवों से गुजरना जैसा है। इस दुनिया किताबें पढ़ने से ज्यादा बड़ा सुख शायद ही कोई हो, तभी तो किताबों को सबसे अच्छा मित्र कहा जाता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *