New Delhi: हम भूख, भय और आतंकवाद से मुक्त राष्ट्र बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं- नितिन गडकरी

New Delhi: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारत को भूख, भय और आतंक से मुक्त बनाने के लिए एकजुट होने की अपील की है. गडकरी ने दिल्ली में भारत विकास परिषद के 62वें स्थापना दिवस और सेवा पखवाड़ा समर्पण समारोह में हिस्सा लिया।

गडकरी ने कहा कि भारत विकास परिषद का मानना ​​है कि राष्ट्र सबसे ऊपर है, उन्होंने कहा कि यह इसकी सबसे बड़ी ताकत है, देश के विकास के लिए इस सोच के साथ कई नेता, पार्टी कार्यकर्ता इसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि यह सभी का सपना है कि विकास के साथ देश दुनिया का ‘महागुरु’ बने।

गडकरी ने कहा कि भारत पांच खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। नितिन गडकरी ने कहा कि जो राष्ट्र के विकास का काम करते हैं, वो 100 साल का सोचते हैं और राजनीति में जो नेता लोग हैं, वो पांच साल का सोचते हैं, जब चुनाव आता है। वैसे भारत विकास परिषद में राष्ट्रवाद के विचारों का चिंतन कि राष्ट्र सर्वोपरि है, यही हम सबके विचारों की सबसे बड़ी ताकत है। राष्ट्र का सर्वांगीण विकास, राष्ट्र की सर्वांगीण प्रगति, यही भाव रखते हुए अनेक कार्यकर्ता, अपनी मेहनत परिश्रम से लगातार कार्य कर रहे हैं और सबका यह सपना है कि हमारे देश का विकास होकर, हम विश्व की महाशक्ति बनें, विश्व महागुरु बनें।

उन्होंने कहा कि जिसे आज की भाषा में कहते हैं कि फाइव ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनें, दुनिया में तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनें और सुखी, समृद्ध, संपन्न राष्ट्र बनें, जो भय, भूख, भ्रष्टाचार और आतंक से मुक्त हो और इसी बात का जिक्र हमारे प्रधानमंत्री जी भी बार-बार करते हैं और ये उद्देश्य अगर हमें पूर्ण करना है, तो हम सबको मिलकर किस दिशा में जाना है, कौन से प्रयास करने हैं और कौन से प्रभावी प्रयासों से हम इस मिशन को पूर्ण कर सकते हैं, ये हम सबके जीवन का यथार्थ अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *