New Delhi: सीजेआई डी.वाई.चंद्रचूड़ ने दिल्ली में तीन नए कोर्ट कॉम्प्लेक्स की रखी आधारशिला

New Delhi: भारत के चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ ने दिल्ली में कड़कड़डूमा, शास्त्री पार्क और रोहिणी के सेक्टर 26 कोर्ट कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखी. कार्यक्रम में दिल्ली की मंत्री आतिशी और उप-राज्यापाल वी. के. सक्सेना भी शामिल हुए।

इस मौके पर चीफ जस्टिस चंद्रचूड ने कहा कि किसी भी बिल्डिंग की आधारशिला उसकी अहमियत, दिशा और स्ट्रक्चर को बताती है. आधिकारिक बयान के मुताबिक दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में तीन नए कोर्ट कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए 1,098.5 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

इन नए कोर्ट कॉम्प्लेक्स से जिला कोर्ट में 200 नए कोर्ट रूम जुड़ेंगे और दिल्ली में फास्ट-ट्रैक जस्टिस डिलीवरी में मदद मिलेगी। रोहिणी सेक्टर-26 में 11 मंजिला नया डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कॉम्प्लेक्स आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें 100 नए कोर्ट रूम और वकीलों के 270 चैंबर भी होंगे।

शास्त्री पार्क के कोर्ट कॉम्प्लेक्स में 48 और कड़कड़डूमा के कोर्ट कॉम्प्लेक्स में 50 कोर्टरूम होंगे, सभी तीन कोर्ट कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा होगी, साथ ही यहां लाइब्रेरी और कॉन्फ्रेंस रूम भी होंगे।

चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ ने कहा कि “हमने कड़कड़डूमा, शास्त्री पार्क और रोहिणी में नई कोर्ट बिल्डिंगों की आधारशिला रखी है। परंपरागत रूप से, नींव, इमारत का पहला पत्थर है जो इसे बनाने के दौरान रखी जाने वाली दूसरी सभी ईंटों के लिए सबसे खास बन जाता है। ये इमारत का स्ट्रक्चर, अहमियत और डायरेक्शन करता है। ये अहम और लंबे वक्त के नतीजों का जिम्मेदार होता है।इमारतों में देखने के लिए बहुत कुछ है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *